रामपुरहाट में हिंसक बंदर से दहशत, 10 लोग घायल
रामपुरहाट शहर में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर के हिंसक व्यवहार से दहशत का माहौल है. बंदर के हमलों में अब तक दस लोग घायल हो चुके हैं.
बीरभूम.
रामपुरहाट शहर में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर के हिंसक व्यवहार से दहशत का माहौल है. बंदर के हमलों में अब तक दस लोग घायल हो चुके हैं. घटनाओं की जानकारी मिलने पर रामपुरहाट के विधायक व विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी ने राज्य के वन मंत्री को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद राज्य वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.लगातार हमले, गंभीर चोटें
स्थानीय लोगों के अनुसार बंदर केवल काट नहीं रहा, बल्कि अचानक भयानक हमले कर रहा है. किसी के सिर पर गंभीर चोट आई है तो किसी का कान फट गया है. इन घटनाओं के बाद आम लोगों में भय बढ़ गया है और लोग घरों से निकलने में भी संकोच कर रहे हैं.
वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की छह सदस्यीय टीम बंदर को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बंदर पकड़ में नहीं आ सका है. विभाग की ओर से निगरानी और तलाश का काम जारी है.
स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि मौजूदा टीम के लिए स्थिति संभालना कठिन है तो बाहर से अनुभवी अधिकारियों या सक्षम टीम को बुलाकर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि बेहोशी का इंजेक्शन देकर बंदर को काबू में क्यों नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि देरी होने पर और हमले हो सकते हैं, जिससे घायलों की संख्या बढ़ेगी. मानव जीवन और सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
