महावीर स्थान मंदिर के लिए बनेगी एकीकृत कार्यकारिणी समिति

आसनसोल जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के विकास और वर्षभर सुचारु संचालन के उद्देश्य से राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने एक नई कार्यकारिणी कमेटी के गठन की घोषणा की है.

By AMIT KUMAR | January 10, 2026 9:42 PM

आसनसोल.

आसनसोल जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के विकास और वर्षभर सुचारु संचालन के उद्देश्य से राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने एक नई कार्यकारिणी कमेटी के गठन की घोषणा की है. फिलहाल मंदिर का संचालन तीन अलग-अलग कमेटियों के माध्यम से हो रहा है. मंत्री ने कहा कि तीनों कमेटियों को मिलाकर एक संयुक्त कार्यकारिणी कमेटी बनाई जाएगी, जो पूरे वर्ष मंदिर के संचालन और विकास की जिम्मेदारी संभालेगी.

मौजूदा तीन कमेटियों को मिलाने का निर्णय

मंत्री मलय घटक ने कहा कि मंदिर के बेहतर प्रबंधन और विकास के लिए एकीकृत व्यवस्था जरूरी है. इसी कारण वर्तमान में कार्यरत तीनों कमेटियों को एक साथ मिलाकर नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी मंदिर से जुड़े सभी कार्यों को समन्वय के साथ संचालित करेगी.

सलाहकार व नेतृत्व की रूपरेखा तय

मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित कार्यकारिणी कमेटी के लिए अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक और गुरुदास चटर्जी को सलाहकार बनाया जाएगा. वहीं जगदीश प्रसाद केडिया और नथमल शर्मा के नेतृत्व में नई कमेटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि कमेटी का ढांचा पारदर्शी और संतुलित होगा.

21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

मलय घटक ने जानकारी दी कि कुल 21 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी बनायी जायेगी. इसमें एक अध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक सहायक सचिव, दो कोषाध्यक्ष और अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर सदस्यों के नामों का चयन करें. बैठक के बाद कमेटी का औपचारिक गठन किया जाएगा और पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी. इसके पश्चात मंदिर के विकास और संचालन का दायित्व नयी कार्यकारिणी समिति को सौंप दिया जायेगा. बैठक में अमरनाथ चटर्जी, गुरुदास चटर्जी, राजेश तिवारी, नथमल शर्मा, अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा, मनोज अग्रवाल, अनिल मोहनका, आनंद पारीक, विजय मखरिया, अमन मखरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है