रानीगंज में रजिस्ट्रेशन के बिना चल रहे 14 टोटो जब्त, कसी गयी नकेल
बुधवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से रानीगंज के पंजाबी मोड़ मुख्यद्वार पर विशेष अभियान चलाया गया, इसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन वाले 14 टोटो जब्त किये गये.
रानीगंज.
बुधवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से रानीगंज के पंजाबी मोड़ मुख्यद्वार पर विशेष अभियान चलाया गया, इसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन वाले 14 टोटो जब्त किये गये. विभाग का कहना है कि इन वाहनों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भेजा गया है.टोटो चालकों में आक्रोश
जिन टोटो को जब्त किया गया, उनके चालकों में भ्रम और आक्रोश का माहौल है. टोटो चालकों ने बताया कि उन्हें पंजाबी मोड़ पर ब्रिज के नीचे बुलाया गया था, लेकिन जब वे वहाँ पहुँचे तो उनके टोटो जब्त कर लिये गये. चालकों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा की उन्हें यह नहीं बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन कहाँ होगा, कितने पैसे लगेंगे, और पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा. चालकों ने कहा कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और अधिकारियों को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए. कई चालकों ने बताया कि पहले जो शोरूम टोटो बेचते थे, वे अब बंद हो चुके हैं, जिससे उन्हें रजिस्ट्रेशन की सही जगह पता नहीं चल पा रही है. उन्होंने यह भी मांग की कि केवल रानीगंज के टोटो को ही रानीगंज के भीतर चलने की अनुमति मिलनी चाहिए, बाहर के टोटो को यहाँ चलने से रोका जाना चाहिए.
परिवहन अधिकारी का स्पष्टीकरण
इस मामले पर आसनसोल आरटीओ ऑफिस के मोटर व्हीकल ऑफिसर संजय चटर्जी ने विभाग का पक्ष रखा.उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देश के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है. संजय चटर्जी ने बताया की टोटो चालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए डेढ़ महीने का समय दिया गया था, लेकिन वे आगे नहीं आए, जिसके बाद प्रशासन को यह अभियान चलाना पड़ा. आज जब्त किए गए वाहनों पर कोई फाइन या पार्किंग चार्ज नहीं लगाया जाएगा.उनसे केवल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि टोटो चालक आसनसोल कोर्ट के पास स्थित आरटीओ ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में लगने वाले पैसे और अनुमत रूट (रूट परमिट) की पूरी जानकारी आरटीओ ऑफिस से ही प्राप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
