आसनसोल : जीरो बैलेंस पर खाता खोला इंडियन ओवरसीज बैंक ने

आसनसोल : इंडियन ओवरसीज बैंक के 82वें स्थापना दिवस पर बैंक के आसनसोल टीपी मार्केट शाखा कर्मचारियों ने सिटी बस स्टैंड के निकट कैंप लगाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैँक खाते खोला. आइओबी के अधिकारी निरंजन मिश्रा, संदीप पालित, उत्तम चट्टर्जी आदि उपस्थित थे. श्री चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2019 5:10 AM

आसनसोल : इंडियन ओवरसीज बैंक के 82वें स्थापना दिवस पर बैंक के आसनसोल टीपी मार्केट शाखा कर्मचारियों ने सिटी बस स्टैंड के निकट कैंप लगाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैँक खाते खोला.

आइओबी के अधिकारी निरंजन मिश्रा, संदीप पालित, उत्तम चट्टर्जी आदि उपस्थित थे. श्री चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गये खाते में कोई न्यूनतम राशि रखने की शर्त नहीं है.

बैलेंस नहीं रहने पर कोई शुल्क नहीं काटा जायेगा. खाताधारक को शर्तों के साथ दस हजार रूपये तक का लोन, दो लाख का दुर्घटना बीमा, एटीएम कार्ड, चेकबुक आदि का लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version