आसनसोल : पेयजल संकट पर जिलाशासक ने की बैठक

आसनसोल : गर्मी आरम्भ होने से पहले पेयजल की समस्या के समाधान के मुद्दे पर जिलाशासक शशांक सेठी ने बुधवार को सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ कार्यालय में बैठक की.आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, जिला प्लानिंग अधिकारी कमल दे, पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित थे. जिलाशासक श्री सेठी ने बताया कि जिले के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 7, 2019 6:30 AM

आसनसोल : गर्मी आरम्भ होने से पहले पेयजल की समस्या के समाधान के मुद्दे पर जिलाशासक शशांक सेठी ने बुधवार को सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ कार्यालय में बैठक की.आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, जिला प्लानिंग अधिकारी कमल दे, पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित थे.

जिलाशासक श्री सेठी ने बताया कि जिले के आठ प्रखण्ड में सर्वे के बाद कुल 600 स्पॉट को चिन्हित किया गया है. गर्मी के दिनों में पेयजल की कठिन समस्या यहां उत्पन्न हो सकती है. इन जगहों पर पीएचइडी की पाईप लाईन की मरम्मत, पानी के नये नल पोस्ट लगाने, चापानल लगाने आदि जरूरी व्यवस्था के लिए सभी बीडीओ को कहा गया है कि समस्या के समाधान के लिए पहल करें.

उन स्थलों की जांच का आदेश दिया गया, जहां टैंकरों से पानी की सप्लाई जरूरी है. इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर पीएचईडी को भेजने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सालानपुर, रानीगंज, पांडेश्वर में जो पेयजल प्रोजेक्ट चल रहे है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया है. गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version