विधाननगर स्टेशन पर खुला अतिरिक्त बुकिंग काउंटर

काफी लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि विधाननगर रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोला जाय, जिसें सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने गंभीरता से लिया और मंडल के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के नेतृत्व में बुकिंग काउंटर के लिए कार्य शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:27 AM

कोलकाता. काफी लंबे समय से यात्रियों की मांग थी कि विधाननगर रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोला जाय, जिसें सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने गंभीरता से लिया और मंडल के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के नेतृत्व में बुकिंग काउंटर के लिए कार्य शुरू हुआ. शुक्रवार से अनारक्षित टिकट के लिए बुकिंग काउंटर का उद्घाटन किया गया. यात्री, रेलवे की इस पहल बेहद खुश हैं. डीआरएम ने कहा कि सियालदह मंडल, यात्री सुविधाओं में को निरंतर बढ़ोतरी कर रहा है. विधाननगर स्टेशन पर अतिरिक्त काउंटर खुलने से यात्रियों को लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है