Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ने की अनुमति, बीरभूम की यात्रा पर थे निकले

Abhishek Banerjee: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को उड़ाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. बीरभूम यात्रा से पहले आयी 'समस्या', अभिषेक बनर्जी ने लगाया साजिश का आरोप

By Ashish Jha | January 6, 2026 2:32 PM

Abhishek Banerjee: कोलकाता. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तृणमूल महासचिव और पार्टी में दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी है. तृणमूल ने मंगलवार को बीरभूम की उनकी यात्रा से पहले ऐसे आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि भाजपा अभिषेक के कार्यक्रम को बाधित करने की साजिश रच रही है. अभिषेक को मंगलवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के बेहाला से बीरभूम के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह ही तृणमूल के दूसरे महत्वपूर्ण नेता अभिषेक बनर्जी भी केंद्र के निशाने पर है.

दोपहर तक करते रहे इंतजार

तृणमूल के एक सूत्र के अनुसार, डायमंड हार्बर सांसद ने हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त नहीं की थी. नतीजतन, वह दोपहर तक बेहाला फ्लाइंग क्लब में हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पता चला है कि उनके नेता स्थिति का जायजा लेने के बाद सड़क मार्ग से बीरभूम जा सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद मंगलवार को रामपुरहाट के बिनोदपुर में एक बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा, उनका रामपुरहाट मेडिकल में प्रवासी मजदूर सुनाली खातून से मुलाकात का भी कार्यक्रम था, जो हाल ही में मां बनी हैं.

तृणमूल ने लगाया गंभीर आरोप

अभिषेक का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:30 बजे तक उड़ान नहीं भर सका था. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनका दावा है कि जिस तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बांगाँव दौरे से पहले समस्याएँ खड़ी की गईं, उसी तरह भाजपा अभिषेक के दौरे से पहले ‘साजिश’ रच रही है. यह उल्लेखनीय है कि ममता ने हेलीकॉप्टर कंपनी के लाइसेंस में समस्याओं के कारण 25 नवंबर को एसआईआर विरोधी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से बांगाओन की यात्रा की.

ममता को भी नहीं मिली थी अनुमति

ममता बनर्जी ने खुद एसआईआर विरोधी रैली में अपने भाषण की शुरुआत में इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा- मैंने सात-आठ महीनों से हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं किया है. राज्य सरकार ने समझौते के तहत हेलीकॉप्टर मंगवाया था. सुबह उन्होंने कहा कि वे नहीं जाएंगे. उन्हें 12 बजे निकलना था. बैठक 12:30 बजे थी. चुनाव शुरू भी नहीं हुए थे कि संघर्ष शुरू हो गया. मुझे रास्ते में कई लोगों से मुलाकात हुई. उन्होंने यह भी कहा- मैं भाजपा से कहती हूं, मुझसे खिलवाड़ मत करो. मैं जो भी खेलूं, तुम मुझ तक नहीं पहुंच पाओगे, मुझे पकड़ नहीं पाओगे.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी