पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,976 नये मामले, रिकवरी रेट 84 फीसदी के करीब

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 84 फीसदी के करीब पहुंच गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 2:52 AM

कोलकाता. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 84 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अब रिकवरी रेट 83.04 से बढ़ कर 83.53 फ़ीसदी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 44,120 नमूने जांचे गये हैं.

इनमें 2,976 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. इन्हें लेकर प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,697 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 3,297 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,913 हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 377 की गिरावट आयी है और अब 24,445 सक्रिय मामले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य 56 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,339 हो चुकी है. फिलहाल राज्य में संक्रमण का दर इनमें से 8.54 फ़ीसदी है.

कोलकाता में दैनिक संक्रमण के मामले में गिरावट

कोलकता में पहली बार दैनिक संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 393 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर 24 परगना की हालत बेहद खराबः

इस जिले की हालत बेहद खराब है. दैनिक संक्रमण के मामले में कोलकाता को पछाड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में जिले में 728 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 6 लोगों की मौत भी हुई है.

Next Article

Exit mobile version