बर्दवान : एनआईए अधिकारियों ने बरामद हथगोलों को किया नष्ट

बर्दवान : बर्दमान धमाके के बाद से जिलेबम मिलने का दौर जारी है. कल रात एनआइए अधिकारियों के हाथ कुछ हथगोले लगे थे जिसे आज उन्होंने एनएसजी टीम की मदद से नष्ट कर दिया है. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल पुलिस ने दी है. पुलिस ने कहा कि बर्दवान के बाहरी हिस्से में दामोदर नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:14 PM

बर्दवान : बर्दमान धमाके के बाद से जिलेबम मिलने का दौर जारी है. कल रात एनआइए अधिकारियों के हाथ कुछ हथगोले लगे थे जिसे आज उन्होंने एनएसजी टीम की मदद से नष्ट कर दिया है. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल पुलिस ने दी है. पुलिस ने कहा कि बर्दवान के बाहरी हिस्से में दामोदर नदी के किनारे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम की मदद से उन हथगोलों को विस्फोट कर नष्ट करा दिया जिन्हें उन्होंने जांच के दौरान बरामद किया था.

अधिकारियों ने कहा कि कल रात बर्दवान शहर के बाहर सदर घाट के पास की एक जगह पर हथगोलों में विस्फोट कराया गया औद दो हथगोले जांच की खातिर बर्दवान पुलिस लाइन में रखे गए हैं.एनआईए की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आईईडी के सुरक्षित निपटारे में एजेंसी के अधिकारियों को एनएसजी की टीम की मदद मिली और उन फरार लोगों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं जिनके घर से हथगोले बरामद किए गए थे.

विज्ञप्ति के मुताबिक, एनआईए ने बर्दवान के एक मकान के भंडार घर से एक बोरी में रखे 40 हथगोले बरामद किए थे. ये हथगोले उसी इलाके से बरामद किए गए थे जहां दो अक्तूबर को हुए एक बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस धमाके में बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन की संलिप्तता का संदेह जताया गया.

एनआईए के जांच अधिकारियों और बर्दवान जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा रेजाउल करीम नाम के एक शख्स के मकान की तलाशी के दौरान आईईडी की बरामदगी हुई थी. यह बरामदगी उस वक्त हुई जब जांच अधिकारी खागरागढ के पास बादशाही रोड पर माथपारा में रेजाउल के मकान की तलाशी ले रहे थे. दो अक्तूबर को खागरागढ में ही दुर्घटनावश धमाका हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे.