अजीमगंज-कटवा सेक्शन में 15 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक

हावड़ा मंडल के अजीमगंज-कटवा सेक्शन में ट्रैक रखरखाव कार्य को लेकर 25 मई से सेक्शन के अप व डाउन लाइन में कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:38 AM

कोलकाता. हावड़ा मंडल के अजीमगंज-कटवा सेक्शन में ट्रैक रखरखाव कार्य को लेकर 25 मई से सेक्शन के अप व डाउन लाइन में कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. उक्त कार्य के लिए सेक्शन में 25 मई से 26 जून तक (15 दिनों) अलग-अलग दिनों में ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान चार ट्रेनें रद्द रहेंगी. अजीमगंज-कटवा खंड के खगराघाट और कर्णसुबरना स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में स्लीपर नवीकरण और गिट्टी पैकिंग सहित ट्रैक रखरखाव संबंधी कई आवश्यक कार्य होंगे. 15 दिन तक रहने वाले ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान अजीमगंज स्टेशन से 03090, 03076 और कटवा स्टेशन से 03089, 03075 ट्रेनों को रद्द किया गया है. उक्त ट्रेनें 25, 27, 29 मई और 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 जून को रद्द रहेंगी. निर्धारित दिनों में अजीमगंज-कटवा खंड में ट्रैफिक ब्लॉक अपराह्न 3.15 बजे से रात 7.15 बजे तक रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version