खेत से महिला का रक्तरंजित शव बरामद

खड़गपुर : केशियारी थानांतर्गत सांतरापुर अंचल के रांगटिया गांव में एक खेत से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया. मृत महिला की शिनाख्त शकुंतला मल्लिक (32) के रूप में की गयी है. मृत महिला के चाचा बबलू दंडपथ के अनुसार शकुंतला के मोबाइल फोन पर शुक्रवार की रात एक फोन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 2:15 AM

खड़गपुर : केशियारी थानांतर्गत सांतरापुर अंचल के रांगटिया गांव में एक खेत से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया. मृत महिला की शिनाख्त शकुंतला मल्लिक (32) के रूप में की गयी है. मृत महिला के चाचा बबलू दंडपथ के अनुसार शकुंतला के मोबाइल फोन पर शुक्रवार की रात एक फोन आया था. उसके बाद वह घर से निकल गयी थी.

सुबह खेत से उसका शव बरामद हुआ. बबलू दंडपथ के अनुसार चारसी गांव के एक युवक तपन मन्ना के साथ उसका संबंध भी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को शक है कि घटना के पीछे अवैध संबंध का मामला हो सकता है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला के साथ किसी दूसरी जगह पर दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गयी. बाद में शव को खेत में लाकर फेंका गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version