विवाहिता की हत्या करने पर पति गिरफ्तार
आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत मजूरी गांव में विवाहिता कलिमा खातून से दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के पिता कलीम खान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति राजू खान को गिरफ्तार […]
आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत मजूरी गांव में विवाहिता कलिमा खातून से दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के पिता कलीम खान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति राजू खान को गिरफ्तार कर उसे रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
पुलिस जांच अधिकारी ने इस कांड में शामिल अन्य छह लोगों की गिरफ्तारी को लेकर उसकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने आरोपी की सात दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
शिकायत के अनुसार वर्ष 2016 में शिकायतकर्ता की बेटी की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक तथा मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे. बीते 27 सितंबर को आरोपियों ने उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जलाकर मार डाला. इस मामले में ससुराल के कई अन्य सदस्य भी आरोपी बनाये गये हैं.
