राघीव परवेज को बताया मामले का प्रमुख आरोपी

शेक्सपीयर सरणी में जगुआर कार से बांग्लादेशियों को कुचलने का मामला 31 दिनों के अंदर पेश की गयी 400 पृष्ठों की चार्जशीट कोलकाता : महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में तेज रफ्तार से जा रही जगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों की मौत होने के मामले में अदालत में पुलिस ने 31 दिनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 1:47 AM

शेक्सपीयर सरणी में जगुआर कार से बांग्लादेशियों को कुचलने का मामला

31 दिनों के अंदर पेश की गयी 400 पृष्ठों की चार्जशीट
कोलकाता : महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में तेज रफ्तार से जा रही जगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों की मौत होने के मामले में अदालत में पुलिस ने 31 दिनों के अंदर मामले की चार्जशीट पेश की.
अदालत सूत्रों के मुताबिक बैंकशाल कोर्ट में पेश किये गये 400 पन्ने की चार्जशीट में 60 लोगों को गवाह बनाया गया है. इस चार्जशीट में राघीव परवेज को प्रमुख आरोपी बताया गया है, जबकि इस साजिश में शामिल होने का आरोपी अरसलान परवेज और उसके मामा मोहम्मद हामजा को बताया गया है.
चार्जशीट के साथ पुलिस की तरफ से अदालत में कार कंपनी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट की कॉपी, इलाके में मिले सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक विभाग की रिपोर्ट को भी अदालत में सौंपा गया है. जल्द ही इस मामले की सुनवाई शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version