भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला, विरोध में तृणमूल कार्यालय तोड़ा

कूचबिहार : कूचबिहार में राजनीतिक संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कूचबिहार के नाटाबाड़ी विधानसभा अंतर्गत नाटाबाड़ी, बलरामपुर इलाके में तृणमूल का पार्टी कार्यालय तोड़ने का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है.... वहीं बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता हितांशु बर्मन के घर पर बमबाजी कर तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 2:20 AM

कूचबिहार : कूचबिहार में राजनीतिक संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कूचबिहार के नाटाबाड़ी विधानसभा अंतर्गत नाटाबाड़ी, बलरामपुर इलाके में तृणमूल का पार्टी कार्यालय तोड़ने का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है.

वहीं बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता हितांशु बर्मन के घर पर बमबाजी कर तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. जबकि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर लगाये गये आरोप को गलत बताया है. राजनीतिक संघर्ष की घटना से बलरामपुर इलाके में हलचल मच गयी है. स्थानीय लोग भय के माहौल में रहने को विवश हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता हितांशु बर्मन के घर पर दो बमों से हमला किया गया. उसके बाद घर में तोड़फोड़ की गयी. जिसके विरोध में शनिवार को भाजपा द्वारा बलरामपुर बाजार में विरोध जुलूस निकाला गया. जुलूस निकालने के दौरान ही तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.
भाजपा कार्यकर्ता हितांशु बर्मन ने आरोप लगाया कि तृणमूल के बदमाशों ने बीती रात उनके घर के सामने दो बम मारा. इसके साथ ही घर में तोड़फोड़ की गयी. लोकसभा चुनाव के बाद विरोधी एक ओर घर में बैठ गये हैं. जिस कारण भाजपा कार्यकर्ता को डराने के लिए यह सब किया जा रहा है.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा नाटाबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि नाटाबाड़ी-बलरामपुर इलाके में बीजेपी के बदमाशों द्वारा लगातार तृणमूल कार्यालयों पर हमला किया जा रहा है. तृणमूल पर बमबाजी करने की घटना झूठ है.
पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. वहीं भाजपा के कूचबिहार जिलाध्यक्ष मालदा राभा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा जिलेभर में अशांति का माहौल बनाकर रखा गया है. बीती रात हमारे समर्थक हितांशु बर्मन के घर पर बमबाजी किया गया है. पार्टी ऑफिस को खुद तोड़फोड़ कर भाजपा को फंसा रहे हैं.