दो गुटों में हुई जम कर गोलीबारी, दो घायल

घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे युवक हावड़ा : हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना में शुक्रवार देर रात दो गुटों में जम कर गोलीबारी हुई. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2019 1:15 AM

घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा

मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे युवक
हावड़ा : हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत पिलखाना में शुक्रवार देर रात दो गुटों में जम कर गोलीबारी हुई. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को पहले हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में बेहतर इलाके के लिए डॉक्टरों ने एक को कोलकाता के पीजी अस्पताल में रेफर कर दिया. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. घायलों के नाम अकरम घोसी (17) और मोहम्मद वसीम (20) हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक पिलखाना इलाके के रहनेवाले हैं. वे घटना के वक्त मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे और इसी दौरान दो गुटों में हो रही गोलीबारी में वह घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रैफ के जवानों को तैनात किया गया है.
बताया गया है कि शुक्रवार रात 12 बजे पिलखाना इलाके के रहनेवाले एक काठ मिस्त्री मोहम्मद अख्तर और फारुख आलम उर्फ रिंकू के बीच विवाद हो गया और दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. रात 12 बजे शुरू हुआ विवाद इलाके के लोगों के बीचबचाव के बाद तो शांत हो गया लेकिन अचानक तड़के 4 बजे दोनों पक्ष के लोक एक बार फिर आमने-सामने आ गये. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोली व बम चले.

Next Article

Exit mobile version