बालुरघाट जेल से 21 मोबाइल फोन बरामद

बालुरघाट : बालुरघाट केंद्रीय जेल में छापामारी करके 21 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. आरोप है कि इन फोनों का इस्तेमाल कैदी करते थे. छापामारी के विरोध में मंगलवार रात से कैदी अनशन पर हैं. पूरी घटना को लेकर बालुरघाट केंद्रीय जेल में हंगामे की स्थिति बनी हुई है. बरामद मोबाइल फोन बालुरघाट थाना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 2:04 AM

बालुरघाट : बालुरघाट केंद्रीय जेल में छापामारी करके 21 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. आरोप है कि इन फोनों का इस्तेमाल कैदी करते थे. छापामारी के विरोध में मंगलवार रात से कैदी अनशन पर हैं.

पूरी घटना को लेकर बालुरघाट केंद्रीय जेल में हंगामे की स्थिति बनी हुई है. बरामद मोबाइल फोन बालुरघाट थाना पुलिस को सौंप दिये गये हैं और एक कैदी के नाम से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि यही कैदी अवैध मोबाइल बूथ संचालित कर रहा था.

जेल में तनाव को देखते हुये बुधवार को सुबह से ही जेल के चारों ओर सिविक वॉलेंटियर को लगा दिया गया. पूरे जेल की सघन तलाशी के लिए जेल में एक 14 सदस्यीय तलाशी कमेटी बनायी गयी है. बालुरघाट केंद्रीय जेल के अधीक्षक दोर्जी भुटिया ने बताया कि कैदियों के पास से बरामद 21 मोबाइल फोन पुलिस को सुपुर्द कर दिये गये हैं. अनशन कर रहे कैदियों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version