कसबा में दो गुटों में हुई झड़प के बाद बमबाजी, आठ बदमाश गिरफ्तार

कोलकाता : दो गुटों में झड़प को लेकर कसबा इलाके में शनिवार देर रात तक तनाव रहा. घटना कसबा इलाके के बोसपुकुर रोड में शनिवार देर रात की है. इस घटना के दौरान इलाके में बमबाजी के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गये. आहत व्यक्ति का नाम अक्षय साव (44) है. वह बोसपुकुर रोड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2018 6:22 AM
कोलकाता : दो गुटों में झड़प को लेकर कसबा इलाके में शनिवार देर रात तक तनाव रहा. घटना कसबा इलाके के बोसपुकुर रोड में शनिवार देर रात की है. इस घटना के दौरान इलाके में बमबाजी के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गये. आहत व्यक्ति का नाम अक्षय साव (44) है. वह बोसपुकुर रोड के रहनेवाले हैं. बम के छर्रे लगने से उन्हें हल्की चोट आयी है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक कसबा इलाके के बोसपुकुर रोड में इलाके के दो अलग गुट के सदस्य आपस में उलझ पड़े थे. इस झमेले के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईटा पत्थर व बोतलें फेंकने लगे. इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं.
इसी बीच शेख बच्चू नामक एक युवक के हाथों फेंके गये बम से अक्षय साव जख्मी हो गये. खबर पाकर भारी संख्या में कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. इस मामले में शेख हबीबुद्दीन, शेख बच्चू, शेख शहीद, शेख कमल, अजय पांडेय उर्फ जीतू, अमित पांडेय, कौशिक कर्मकार उर्फ सुमन और सुजीत पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. इस झमेले में शामिल अन्य बदमाशों की तलाशी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में देर रात तक आतंक रहा.