कल्याणी : आग से 12 घर जले, छह झुलसे
नदिया जिले के कल्याणी ब्लॉक के मदनपुर दो ग्राम पंचायत क्षेत्र के भरदुपुर में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें 12 घर जलकर राख हो गये.
कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी ब्लॉक के मदनपुर दो ग्राम पंचायत क्षेत्र के भरदुपुर में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें 12 घर जलकर राख हो गये. आग में कई मवेशियों की भी मौत हो गयी. सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना में छह लोग भी झुलस गये. फायर ब्रिगेड व स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इलाके में प्रचंड गर्मी के बीच ट्रांसफाॅर्मर की चिंगारी से आग लगी. एक के बाद एक घर जलकर राख हो गये. कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है. खबर पाकर दमकलर्मी, चाकदा पुलिस व बिजली विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. खबर पाकर मदनपुर दो नंबर पंचायत की प्रधान सुष्मिता सरकार और ब्लॉक विकास विभाग के अधिकारी गोविंदा सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे पीड़ित परिवारों के लिए सरकार से मुआवजे की व्यवस्था करेंगे. कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने भी इलाके का दौरा किया. उन्हें देखकर स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें इलाके में नहीं देखा गया.
