पुलिस ने बेटा-बहू को किया गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत 13 नंबर वार्ड इलाके में संपत्ति के लिए मां की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. उसका नाम अनिता गायन है. महिला ने अपने बेटे संजय और बहू अनामिका के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत 13 नंबर वार्ड इलाके में संपत्ति के लिए मां की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. उसका नाम अनिता गायन है. महिला ने अपने बेटे संजय और बहू अनामिका के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अनिता का जयनगर में अपना मकान है. वह कोलकाता में लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती है. पति फेरी करता है. जबकि बेटा एक गैरसरकारी डायगनोस्टिक सेंटर में काम करता है. सात साल पहले संजय ने इलाके की ही रहने वाली अनामिका नामक युवती से शादी की. उनके पांच साल की एक बेटी भी है. आरोप है कि शादी के बाद से ही बहू-बेटा मकान उनके नाम लिखने का दबाव बना रहे थे. ऐसा नहीं करने पर बहू उसे और उसके पति को प्रताड़ित करती थी.
इसमें बेटा भी सहयोग करता था. दिन पर दिन बहू-बेटे के बढ़ते अत्याचार से बचने के लिए उन लोगों ने स्थानीय पार्षद से भी मदद मांगी. पार्षद ने बहू-बेटे को समझाया भी, लेकिन उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उल्टे और ज्यादा जुल्म करने लगे. बहू के अत्याचार से तंग आकर वह पति के साथ किराये के मकान में रहने चली गयी थी. पर जब दोबारा वापस आयी, तो फिर से अत्याचार शुरु हो गया.
आरोप है कि वे फिर से जमीन-मकान अपने नाम करने की बात कही, लेकिन महिला ने फिर मना कर दिया. इस पर बहू-बेटे ने घर में रखे केरोसिन डाल कर आग लगाने की कोशिश की. किसी तरह वह भाग कर घर से बाहर निकली और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. बाद में लोगों की मदद से महिला थाने पहुंची और बेटे-बटू के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
