फरार पति की तलाश में दूसरे राज्यों में भी पुलिस ने शुरू की छापेमारी

कोलकाता : नारकेलडांगा मेन रोड में एक गर्भवती महिला पूजा जैन (36) का उसके मायके में लहूलुहान शव मिलने की घटना में फरार पति व पेशे से कपड़ा व्यापारी दीपक जैन (40) की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि दीपक के मिलने के बाद ही उसने हत्या की है या नहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 1:49 AM
कोलकाता : नारकेलडांगा मेन रोड में एक गर्भवती महिला पूजा जैन (36) का उसके मायके में लहूलुहान शव मिलने की घटना में फरार पति व पेशे से कपड़ा व्यापारी दीपक जैन (40) की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि दीपक के मिलने के बाद ही उसने हत्या की है या नहीं, इसका पता चल सकेगा.
फिलहाल दीपक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के बाद दूसरे राज्यों में उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ व दीपक की तलाशी के लिए कोलकाता पुलिस की टीम दूसरे राज्यों में रवाना हुई है. ज्ञात हो कि कमरे के अंदर बेडशीट में लिपटे हालत में पूजा जैन का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम में उसके साथ मारपीट व गला घोटकर हत्या करने का खुलासा हुआ था. जिसके बाद से पुलिस दीपक की तलाश कर रही है.