कलयुगी बेटे के सिर चढ़ा संपत्ति का भूत, अपनी मां को पीटकर घर से निकाला

पानागढ : वीरभूम जिले के साइथियां थाना क्षेत्र के 10 नंबर वार्ड रथतला के कलयुगी पुत्र ने संपत्ति के लोभ में अपनी बूढ़ी मां की पिटाई कर घर से निकाल दिया. पड़ोसियों की शिकायत पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त बेटे को हिरासत में ले लिया.... मां मानसी सूत्रधर का आरोप है कि उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 12:40 AM

पानागढ : वीरभूम जिले के साइथियां थाना क्षेत्र के 10 नंबर वार्ड रथतला के कलयुगी पुत्र ने संपत्ति के लोभ में अपनी बूढ़ी मां की पिटाई कर घर से निकाल दिया. पड़ोसियों की शिकायत पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त बेटे को हिरासत में ले लिया.

मां मानसी सूत्रधर का आरोप है कि उसका बेटा सिद्धनाथ सूत्रधर संपत्ति के लालच में उस पर अत्याचार करता था. पिटाई कर घर से निकाल दिया. पड़ोसियों को जब इस बात का पता चला तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अभियुक्त पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मानसी का आरोप है कि बुढापे के लिए जमीन का एक टुकड़ा उनलोगों ने अपने लिए रखा हुआ है. इसे हथियाने के लिए उनका पुत्र उन पर अत्याचार करता था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों मे रोष है.