ऑनलाइन निवेश का लालच देकर ठगे 1.78 करोड़, भोपाल से दो गिरफ्तार
ऑनलाइन निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने की बात कहकर एक व्यक्ति से 1.78 करोड़ रुपये ठग लिया गया.
कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने की बात कहकर एक व्यक्ति से 1.78 करोड़ रुपये ठग लिया गया. घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने गत 22 फरवरी 2024 को गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जाचं करते हुए पुलिस ने भोपाल से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के नाम अंकित पराशर और अंकित जैन है. दोनों मध्य प्रदेश के भोपाल के रहनेवाले हैं. पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि वाट्स एप पर उसे घर बैठे मोटी कमाई करने का ऑफर दिया गया. इसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया और विभिन्न शेयर में निवेश के नाम पर उसके पास से 1.78 करोड़ रुपये विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर कराये गये.
