West Bengal Breaking News : कोलकाता नगर निगम का बजट आज

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | February 17, 2024 6:08 PM

कोलकाता नगर निगम का बजट आज

कोलकाता नगर निगम का बजट शनिवार को निगम मुख्यालय में पेश किया जायेगा. मेयर फिरहाद हकीम दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे. बजट को पास कराने के लिए मेयर इन काउंसिल की बैठक भी होगी. निगम का तीन दिवस बजट सत्र मंगलवार तक चलेगा. सोमवार व मंगलवार को बजट पर चर्चा होगी. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद बजट पर अपना पक्ष रखेंगे. गौरलब है कि निगम अपने घाटे के कम करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोशिश कर रहा है. मेयर फिलहाल बीमार हैं. उनकी चिकित्सा एक निजी अस्पताल में चल रही है. बीमार हालत में ही मेयर शुक्रवार को विधानसभा में पहुंचे थे. उन्होंने दिवंगत विधायक इदरीश अली के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी तरह मेयर शनिवार को निगम पहुंच कर बजट पेश करेंगे. इससे पहले, वह विधानसभा भी जायेंगे, जहां वह ठेका टेनेंसी कानून में संशोधन के लिए बिल पेश करेंगे.

लाइव अपडेट

भाजपा अधिवेशन में बोले जेपी नड्डा, वो दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी बनेगी हमारी सरकार

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रोड मैप रखा है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई. ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी हम सत्ता में आएंगे.लोकसभा चुनाव में जनता हमें जीत दिलायेगी और हम बंगाल में भी अपना परचम लहराएंगे.

देउचा-पचामी के भूमि दाताओं को ममता बनर्जी सौंपेंगी नियुक्ति पत्र

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) के दो दिवसीय दौरे के क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिउड़ी में आयोजित होने वाले प्रशासनिक सभा के मंच से मोहम्मद बाजार के प्रस्तावित देउचा पचामी कोयला योजना के मद में और ली गयी अतिरिक्त 157 एकड़ भूमि के मालिकों को सरकारी पुलिस के लिए नियुक्ति पत्र सौपेंगी. मुख्यमंत्री के बीरभूम दौरे से पहले गत शुक्रवार को 12-13 लॉट में करीब 157 एकड़ जमीन पुनः खरीदी गयी. जिसमें से 562 भूमि मालिकों को नौकरी मिलेगी. रविवार को ममता बनर्जी सिउड़ी के चांदमारी ग्राउंड में सरकारी सेवा वितरण समारोह में भूस्वामियों को पुलिस और प्रशासन पदों के लिए रोजगार पत्र सौंपेंगी.

ममता सरकार के 3 मंत्री ब्रात्य बसु, पार्थ व सुजीत बोस कल करेंगे संदेशखाली का दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मंत्री ब्रात्य बसु, पार्थ भौमिक और सुजीत बोस कल संदेशखाली का दौरा करेंगे.

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने संदेशखाली का किया दौरा

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) की छह सदस्यीय टीम ने राजनीतिक रूप से अशांत क्षेत्र संदेशखाली में बच्चे के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों की पड़ताल के लिए शनिवार को वहां का दौरा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि संदेशखाली में बदमाशों ने सात माह के बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर फेंक दिया था. बच्चे का फिलहाल उपचार किया जा रहा है.आयोग की सलाहकार सुदेशना रॉय ने पत्रकारों से कहा, “हम स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर आए हैं हमारा कर्तव्य राज्य के हर बच्चे को सुरक्षा देना है और यह भी देखना है कि उनके अधिकार सुरक्षित हैं या नहीं.

बोलपुर में विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर के रायपुर-सुपुर क्षेत्र के शिबपुर मौजा में लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में बनाये गए विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का उद्घाटन रविवार को सिउड़ी के चांदमनी प्रशासनिक सभा से करेंगी. बताया जाता है की वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय की घोषणा की थी. बुनियादी ढांचा नहीं होने पर भी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कोरोना के माहौल में ही पठन-पाठन शुरू हो गया था. फिलहाल स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों बांग्ला, अंग्रेजी, इतिहास और गणित में पढ़ाई चल रही है.

बोलपुर में विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटनपश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर के रायपुर-सुपुर क्षेत्र के शिबपुर मौजा में लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में बनाये गए विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय का उद्घाटन रविवार को सिउड़ी के चांदमनी प्रशासनिक सभा से करेंगी. बताया जाता है की वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय की घोषणा की थी. बुनियादी ढांचा नहीं होने पर भी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कोरोना के माहौल में ही पठन-पाठन शुरू हो गया था. फिलहाल स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों बांग्ला, अंग्रेजी, इतिहास और गणित में पढ़ाई चल रही है.

सुकांत मजूमदार को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) को देखने के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स पहुंचे, जहां श्री मजूमदार का इलाज चल रहा है. सौरभ गांगुली ने सुकांत मजूमदार की शारीरिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और श्री मजूमदार से कुछ देर तक बातचीत भी की. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष फिलहाल स्वस्थ हैं. शनिवार को यानि की आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

कोलकाता नगर निगम का बजट आज कोलकाता नगर निगम का बजट शनिवार को निगम मुख्यालय में पेश किया जायेगा. मेयर फिरहाद हकीम दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे. बजट को पास कराने के लिए मेयर इन काउंसिल की बैठक भी होगी. निगम का तीन दिवस बजट सत्र मंगलवार तक चलेगा. सोमवार व मंगलवार को बजट पर चर्चा होगी. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद बजट पर अपना पक्ष रखेंगे. गौरलब है कि निगम अपने घाटे के कम करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोशिश कर रहा है. मेयर फिलहाल बीमार हैं. उनकी चिकित्सा एक निजी अस्पताल में चल रही है. बीमार हालत में ही मेयर शुक्रवार को विधानसभा में पहुंचे थे. उन्होंने दिवंगत विधायक इदरीश अली के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी तरह मेयर शनिवार को निगम पहुंच कर बजट पेश करेंगे. इससे पहले, वह विधानसभा भी जायेंगे, जहां वह ठेका टेनेंसी कानून में संशोधन के लिए बिल पेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version