Udham Singh Nagar: गुरुद्वारे में घुसे, डेरा कारसेवा प्रमुख को गोली मारी और फरार, जानें कैसे हुई बाबा तरसेम सिंह की हत्या

Udham Singh Nagar: कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या तब कर दी गई जब वह डेरे के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

By Aditya kumar | March 28, 2024 10:49 AM

Udham Singh Nagar: सिखों के तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की यह घटना है जिसमें कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या तब कर दी गई जब वह डेरे के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Udham Singh Nagar: तराई क्षेत्र में तनाव की स्थिति

जानकारी हो कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद से पूरे तराई क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बीते कई सालों से इस गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख के तौर पर बाबा तरसेम सिंह काम कर रहे थे और गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित किया था. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह हत्या क्यों हुई है और किसने की है. जानकारी मिल रही है कि बाइक सवार आरोपी युवक चेहरा ढके हुए थे और घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद वहां से फरार हो गए.

Udham Singh Nagar: एसटीएफ का गठन

खबर यह भी मिल रही है कि हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में ना केवल पुलिस बल्कि डेरा नानकमत्ता के हथियारबंद अंगरक्षक, निहंग भी खोज अभियान चलाए हुए हैं. बता दें कि नाजुक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एडीजी ( कानून व्यवस्था) ए अंशुमान ने स्पेशल टास्क फोर्स तैनात किया है. एसटीएफ को उधम सिंह नगर पुलिस के साथ इस केस पर लगाया है और घटना की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन भी किया गया है.

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि सुबह 6:15-6:30 के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी. आगे उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एसएसपी पहले से ही वहां मौजूद हैं. डीआइजी कुमाऊं भी वहां पहुंच रहे हैं, वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version