इतिहास बना मुगलसराय स्टेशन, अमित शाह ने किया दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का उदघाटन

वाराणसी : उत्तर भारत के सबसे चर्चित रेलवे स्टेशनों में एक मुगलसराय आज इतिहास बन गया. इस स्टेशन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दोपहर नये पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं राज्य के मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 8:47 AM

वाराणसी : उत्तर भारत के सबसे चर्चित रेलवे स्टेशनों में एक मुगलसराय आज इतिहास बन गया. इस स्टेशन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दोपहर नये पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए.

इसके अलावा, जंक्शन के यार्ड का स्मार्ट यार्ड में उन्नयन कियागया. इसके साथ ही रूट इंटरलॉकिंग प्रणाली का उन्नयन किया जा रहा है. साथ ही स्टेशन विकास का कार्य भी आरंभ होना है. इस दौरान एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14261 व 62 की शुरुआत होनी है. अमित शाह व पीयूष गोयल सभी महिला कर्मी द्वारा संचालित एक मालगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं.

कौन थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय?

पंडित दीन दयाल उपाध्याय भाजपा के पुराने संस्करण जनसंघ के संस्थापकों में एक थे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी. वे जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे और हमेशा पार्टी के विस्तार के लिए ट्रेन के माध्यम से देश की लंबी यात्रा करते थे. उनका शव मुगलसराय स्टेशन के करीब ही ट्रेन से संदिग्ध अवस्था में मिला था. भारतीय जनता खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय की वैचारिक ऊर्जा से संचालित करती है.

मुजफ्फरपुर कांड : जंतर मंतर पर राजद सहित विपक्षी दलों का प्रदर्शन, बिहार सरकार पर बोला हमला

अब भूल जाइए मुगलसराय स्टेशन, याद रखिए अब यह है पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन