UP में सुरक्षा का नया अध्याय! 60,244 कांस्टेबलों को मिला नियुक्ति पत्र

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी ने 60,244 नवचयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटे. शाह ने नवचयनित पुलिस कांस्टेबलों को मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी.

By Neha Kumari | June 15, 2025 3:23 PM

Uttar Pradesh News: केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नवचयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र बांटा. समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद थे. बता दें कि 60,244 पुलिस कांस्टेबलों में से 12 हजार पदों पर महिलाएं नियुक्त हुई हैं. केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि हमने जो महिलाओं के लिए आरक्षण दिया था, उसे उत्तर प्रदेश सरकार ने सफलता पूर्वक लागू किया है.

सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 में पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका की याद दिलाई

सीएम योगी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 की सफलता में पुलिस अधिकारियों का सबसे बड़ा हाथ था. पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह सुनिश्चित किया कि सारी व्यवस्था सही ढंग से हो. वह कहते हैं कि जिस प्रकार पुलिस अधिकारियों ने महाकुंभ के समय सारी जिम्मेदारी संभाली थी, उसी तरह सामान्य पुलिसिंग में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर कार्यभार संभालें. इस बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह कहते हैं कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर लगातार आगे बढ़ रही है.

अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने युवाओं को बधाई दी साथ ही सीएम योगी की बात पर जोर देते हुए नवचयनित पुलिस कांस्टेबलों को कानून व्यवस्था का पालन हो इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अमित शाह ने आगे कहा कि हमने बिना किसी खर्ची-पर्ची के नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कराया है.

यह भी पढ़े: PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी साइप्रस की धरती से तुर्की को देंगे कड़ा संदेश