उत्तर प्रदेश में भीषड़ गर्मी का कहर,आगे के दिनों में तापमान बढ़ने की चेतावनी

UP WEATHER NEWS: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है.इस गर्मी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.अस्पताल में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखा गया है.मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 14 मई से लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है. वहीं रविवार को 15 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री के पार देखने को मिला. हालांकि साथ ही कई जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

By Abhishek Singh | May 11, 2025 5:58 PM

UP WEATHER NEWS: उत्तर प्रदेश निवासियों को अब जबरदस्त गर्मी सताने वाली है. प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदलाव आया है. रविवार की तरह ही सोमवार को भी यहां मौसम इकदम साफ रहने वाला है. इस दौरान दिन में तेज धूप खिलेगी. वहीं,शाम में सूरज ढलते ही रात के मौसम में हल्की ठंड महसूस होगी. इस वक्त अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है. यह गर्मी आने वाले दिनों में लोगों को और परेशान कर सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के आखिरी दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. भले ही यूपी में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कोई चेतावनी नहीं जारी की है, लेकिन आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में उछाल मरते देखा जाएगा.

समग्र राज्य का मौसम

आज उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज तेजी से बदल रहा है. राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि कुछ पूर्वी और मध्य जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 11 से 15 मई के बीच तापमान में लगातार वृद्धि होगी और कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है. कुछ जिलों में 70 किमी/घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं.

प्रयागराज मौसम रिपोर्ट (11 मई 2025)

अधिकतम तापमान: 39°C

न्यूनतम तापमान: 26°C

आसमान: मुख्यतः साफ

वातावरण: गर्म और शुष्क

बारिश की संभावना: कम

आगामी 5 दिन का पूर्वानुमान

विशेष चेतावनी: 15 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है.

लखनऊ मौसम रिपोर्ट (11 मई 2025)

अधिकतम तापमान: लगभग 40°C

न्यूनतम तापमान: लगभग 26°C

आसमान: मुख्यतः साफ

वातावरण: शुष्क और गर्म

बारिश की संभावना: नहीं

सूर्यास्त: शाम 6:44 बजे

सूर्योदय (12 मई): सुबह 5:21 बजे

आगामी सप्ताह का मौसम

चेतावनी: मौसम विभाग ने चेताया है कि लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक गर्म हवाओं और लू का प्रभाव रहेगा. तापमान 43°C के ऊपर बने रहने की संभावना है.

सुझाव और सावधानियाँ

गर्मी से बचने के लिए दोपहर में घर से बाहर न निकलें.अधिक मात्रा में पानी पिएं, डिहाइड्रेशन से बचें. हल्के, सूती कपड़े पहनें और टोपी या छाता इस्तेमाल करें.बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को गर्मी से विशेष रूप से बचाएं.