UP TET 2026: 29 और 30 जनवरी को होगी परीक्षा, सरकार ने जारी की तिथियां
UP TET 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2026) की तिथियां घोषित हो गई हैं. यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी. तिथियों के एलान के बाद लाखों अभ्यर्थियों में उत्साह है. सरकार ने पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है.
UP TET 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2026) की तिथियों का एलान कर दिया गया है. यह परीक्षा आगामी 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित होगी. परीक्षा की तिथि घोषित होते ही लाखों अभ्यर्थियों में उत्साह है. यूपी सरकार का कहना है कि पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
UP TET Exam Date: यूपी टीईटी परीक्षा का कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद व माध्यमिक संयुक्त शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक-
- UP TET 2026 की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होगी.
- परीक्षा के दिनों में विद्यालयों को अवकाश रहेगा.
- इन तिथियों पर अन्य कोई परीक्षा या गतिविधि आयोजित नहीं होगी.
अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत
पिछली बार UP TET 2022 का आयोजन 23 जनवरी को हुआ था. तब से लाखों उम्मीदवार नई तिथि का इंतजार कर रहे थे. अब परीक्षा कैलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों ने तैयारी तेज कर दी है.
यूपी सरकार की प्रतिबद्धता
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर और निष्पक्षता के साथ हों. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी दिशा में यूपी-टीईटी 2026 की तिथि तय की गई है.
अभ्यर्थियों में उत्साह, पारदर्शिता की उम्मीद
परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों में जोश है. उम्मीदवारों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद अब उनकी मेहनत का परिणाम सामने लाने का समय नज़दीक आ गया है. साथ ही, वे आशा कर रहे हैं कि इस बार परीक्षा पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से कराई जाएगी.
