जल संकट से लड़ाई में यूपी आगे, 2 लाख 35 हजार भवनों में होगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

UP News: उत्तर प्रदेश में जल संकट से निपटने के लिए योगी सरकार ने वर्षा जल संचयन पर बड़ा अभियान शुरू किया है. अब तक 34,000 से अधिक सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा चुके हैं. 16 जिलों ने 100% लक्ष्य हासिल कर लिया है.

By Shashank Baranwal | June 24, 2025 2:18 PM

UP News: उत्तर प्रदेश में भूजल स्तर सुधारने और जल संकट से निपटने के लिए योगी सरकार ने वर्षा जल संचयन पर जोर देते हुए बड़ा अभियान शुरू किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के करीब 34,000 सरकारी और अर्ध सरकारी भवनों में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग (RTRWH) सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं. जल संरक्षण की दिशा में यह कदम न सिर्फ प्रदेश के पर्यावरण को संजीवनी देने वाला साबित हो रहा है, बल्कि जल संकट से जूझ रहे इलाकों में राहत की उम्मीद भी जगा रहा है.

2 लाख से अधिक भवनों में जल्द लगेगा सिस्टम

जलशक्ति विभाग की ओर से चलाए जा रहे ‘कैच द रेन 2025’ अभियान के तहत आने वाले समय में प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी एवं अर्ध सरकारी भवनों को भी इस सुविधा से लैस किया जाएगा. योगी सरकार का लक्ष्य है कि कुल 2 लाख 35 हजार भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित की जाए.

16 जिलों ने पूरा किया 100 फीसदी लक्ष्य

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और पीलीभीत सहित 16 जिलों ने वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.

भविष्य की पीढ़ियों के लिए बड़ा निवेश

सरकार का मानना है कि जल संरक्षण की यह मुहिम आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट से राहत और प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में बड़ा निवेश साबित होगी.