“कब बजेगा बारिश का पहला सायरन? यूपी में मौसम बदलने को तैयार!”

Up Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जून से पूर्वी यूपी में बारिश शुरू होगी, जो धीरे-धीरे पश्चिमी जिलों तक पहुंचेगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लू से काफी हद तक राहत मिलेगी.

By Abhishek Singh | June 9, 2025 2:35 PM

Up Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से जारी झुलसाने वाली गर्मी और लू से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए संकेत दिया है कि 11 जून से प्रदेश में प्री-मॉनसून की दस्तक शुरू हो सकती है. यह बारिश सबसे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देगी और धीरे-धीरे पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ेगी. इससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि लू की तीव्रता में भी कमी आएगी.

11 जून से इन जिलों में होगी बारिश की शुरुआत

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जून से बारिश का नया दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय होगा. शुरुआत में जिन जिलों में वर्षा देखने को मिल सकती है, वे इस प्रकार हैं:

वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, जौनपुर और भदोही.

यह बारिश धीरे-धीरे मध्य उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी, जिससे लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी जैसे जिलों में भी राहत मिलेगी. अनुमान है कि तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे आमजन को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

प्री-मॉनसून की दस्तक: गर्मी से मिल सकती है राहत

यह बारिश उत्तर प्रदेश में प्री-मॉनसून सीज़न की शुरुआत का संकेत मानी जा रही है. बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. अब बारिश के इस नए दौर से उम्मीद है कि लोगों को कुछ राहत मिलेगी और मौसम में ठंडक का अहसास होगा.

इन जिलों में पड़ रही है सबसे ज्यादा भीषण गर्मी

फिलहाल प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है. बीते 2-3 दिनों में तापमान में खतरनाक स्तर तक इज़ाफा हुआ है. आज के तापमान के आंकड़े इस प्रकार रहे:

आगरा: 44.8°C (प्रदेश में सबसे गर्म)

झांसी: 44.7°C

प्रयागराज व उरई: 43.8°C

इन तापमानों ने प्रदेशवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मजदूरी करने वाले वर्ग को.

लू की चेतावनी अभी भी जारी

हालांकि 11 जून से बारिश की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक धूप में बाहर न निकलें, हल्के व सूती कपड़े पहनें और खूब पानी पिएं.

गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, रहें सतर्क

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है कि जल्द ही मौसम का मिज़ाज बदलेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन तब तक सतर्क रहना और गर्मी से बचाव के उपाय करना बेहद जरूरी है.