UP में बेकार और पुराने दर्जनों कानूनों को किया खत्म, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज से निवेश के मेगा शो का आयोजन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कर दिया है.

By Sohit Kumar | February 10, 2023 1:36 PM

UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज से निवेश के मेगा शो का आयोजन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कर दिया है. प्रधानमंत्री ने यहां अपने संबोधन में कहा कि, आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी दस बड़ी बातें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं.

  • उन्होंने कहा कि, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.

  • हर क्रेडिबल एजेंसी मान रही है कि भारत तेजी से आगे बढ़ेगा.

  • उत्तर प्रदेश कई देशों से बड़ा है. एक मार्केट के रूप में भारत अब सीरियस हो रहा है. सरकारी प्रक्रिया भी सरल हो रहे हैं. यही कारण है कि भारत 40,000 कंप्लायंस को खत्म कर चुका है.

  • उत्तर प्रदेश में बेकार और पुराने दर्जनों कानूनों को खत्म किया जा चुका है.

  • उत्तर प्रदेश अब मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन चुका है. डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है

  • अब भारत का फोकस किसानों की लागत को कम करने पर है. गंगा के दोनों तरफ नेचुरल फार्मिंग शुरू हो गई है.

  • इंफ्रास्ट्रक्चर पर आज सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बजट में 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं. एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती.

  • पीएम मोदी ने कहा कि, भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है. भारत के विकास में ही पूरी दुनिया का विकास है. इसलिए आज मैं दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को आह्वान करता हूं कि भारत में निवेश करें.

Next Article

Exit mobile version