Aligarh : पुलिस ने 10 कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया, पांच आरोपी फरार

दीपावली से पहले अवैध तरीके से पटाख़ों का भंडारण करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर पटाखा गोदाम पर छापामार करवाई करते हुए पटाख़ों का अवैध जखीरा बरामद किया है.

By अनुज शर्मा | November 9, 2023 10:41 PM

अलीगढ़ : दीपावली से पहले अवैध तरीके से पटाख़ों का भंडारण करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.दरअसल दीपावली में ये पटाखे बेचने की योजना थी.लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटाखा गोदाम पर छापामार करवाई करते हुए अवैध जखीरा बरामद किया है. पटाखे बनाने की सामग्री भी बरामद की गई . घटना में पांच लोगों को चिंहित किया है.जो घटना के बाद से फरार है.पुलिस ने 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.घटना थाना छर्रा के कुम्हारन इलाके की है. अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना छर्रा पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर मौहल्ला कुम्हारान में छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से बन रहे पटाखा लगभग 630 किलो अधवने पटाखा व 237 किलो बने हुये देशी पटाखे बरामद किये है.


पांच आरोपी फरार

करीब 66.5 किलो कागज व सुतली व 33 किलो काला बारुद , 10 किलो पोटाश व 20 किलो गंधक व 35 किलो रेत बरामद किया गया है. इस सम्बन्ध में थाना छर्रा पर मुकदमा अपराध संख्या 427/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान हो गई है. जिसमें अशरफ, अनीश, रहीश अहमद,सत्तरपाल और नौशाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह सभी फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Also Read: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने के प्रस्ताव पर छिड़ी बहस, किसी ने चुनावी एजेंडा बताया, किसी ने दिए समर्थन में तर्क
अवैध पटाखों की सूचना पुलिस को दें

छर्रा क्षेत्राधिकारी शुभेन्दु सिंह ने बताया कि करीब एक हजार बीस किलोग्राम पटाखा बरामद किया गया है. जिसमें बने और अधबने दोनों तरह के पटाखे शामिल है. इस घटना में पांच अभियुक्त प्रकाश में आये हैं. जो मौके से फरार है. पुलिस की दो टीम इनको गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई है.क्षेत्राधिकारी शुभेन्दु सिंह ने लोगों से अपील की है कि अवैध पटाखा गोदाम की कोई सूचना मिलती है तो तत्काल थाना पुलिस को अवगत कराए, ताकि जान माल की हानि होने से रोका जा सकें.सूचना देने वाले की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version