SP MP Ramji Lal Suman: राणा सांगा पर आगरा में गदर, करणी सेना के हमले में कई लोग घायल
SP MP Ramji Lal Suman: राणा सांगा मामले पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर आज बुलडोजर से हमला कर दिया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
SP MP Ramji Lal Suman: सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है. सुमन ने संसद में कहा था कि राणा सांगा ने देश के साथ गद्दारी की थी और उन्होंने ही मुगल शासक बाबर को भारत पर हमला करने के लिए आमंत्रित किया था. इस बयान के बाद करणी सेना आग बबूला हो गई है. आज करणी सेना ने आगरा में खूब बवाल काटा है.
राज्यसभा रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले से जुड़ी घटना ने बुधवार को जिले में एक नई हलचल मचा दी है. करणी सेना सपा सांसद के आवास तक पहुँचने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रयास किए, लेकिन करणी सेना का काफिला सफलता से आगे बढ़ता रहा. अंततः वे दोपहर 1:30 बजे सुमन के घर पहुंच गए, जहां पुलिस ने बुलडोजर को बाहर ही रोक दिया. इसके बावजूद कुछ सदस्य गेट से अंदर घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। आवास के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और कुर्सियों को भी नुकसान पहुँचाया गया.
सपा सांसद के आवास की बढ़ी सुरक्षा
घटना के बाद प्रशासन ने रामजीलाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक गेट बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरे गेट पर बैरियर लगा कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगा कर करणी सेना के आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोकने में सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें.. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से तोड़ा गया था केशवमंदिर?
यह भी पढ़ें.. कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर
