सावन में यूपी के बच्चों की निकल पड़ी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

School Holiday: सावन महीने में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है.

By Shashank Baranwal | July 14, 2025 12:55 PM

School Holiday: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का माहौल बन गया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही और सुरक्षा-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है. इसी कड़ी में बरेली और बदायूं जिलों में स्कूलों में खास छुट्टी की घोषणा की गई है.

सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आदेश जारी करते हुए सावन माह के हर सोमवार को जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित किया है. यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

सावन में यूपी के बच्चों की निकल पड़ी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद 3

किन संस्थानों पर लागू होगा आदेश

  • माध्यमिक और बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूल
  • सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के निजी स्कूल
  • दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किमी दायरे में आने वाले कॉलेज, आईटीआई और महाविद्यालय
  • तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थान

हर शनिवार और सोमवार को प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद

बदायूं में भी प्रशासन ने श्रावण मास के दौरान हर शनिवार और सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश रखने का निर्णय लिया है. यह फैसला कांवड़ यात्रा की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

सावन में यूपी के बच्चों की निकल पड़ी, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद 4

क्या है कारण?

प्रशासन का कहना है कि सावन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं. इससे प्रमुख सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ता है. ऐसे में स्कूलों को बंद कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जाम की स्थिति से बचने की कोशिश की जा रही है.