राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 25वें दिन पहली बार रामलला ने दोपहर में किया विश्राम, अब तक 60 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि श्री रामलला बाल स्वरूप में हैं. उनकी उम्र पांच साल है. ऐसे में बाल देवता को ट्रस्ट ने आराम देने फैसला किया है. प्राण प्रतिष्ठा के 25 दिन बाद प्रभु श्री रामलला ने दोपहर में विश्राम किया.

By Guru Swarup Mishra | February 16, 2024 9:16 PM

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 25वें दिन पहली बार प्रभु श्री रामलला ने शुक्रवार की दोपहर में एक घंटे विश्राम किया. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्री रामलला पांच साल के बाल स्वरूप में हैं, इसलिए बाल देवता को कुछ आराम देने के लिए ट्रस्ट ने फैसला किया है कि मंदिर के कपाट दोपहर अपराह्न में एक घंटे तक बंद कर दिये जायेंगे. इस एक घंटे के दौरान रामलला विश्राम करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बीते दिनों इसके संकेत दिये थे. दरअसल, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों के सैलाब को देखते हुए रामलला के पट दर्शन के लिए सुबह 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनवरत खुले रहते थे. 15 घंटे तक भगवान अपने भक्तों को लगातार दर्शन देते थे. इससे उन्हें विश्राम का समय नहीं मिल पाता था. प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामलला के दर्शन का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक था, जिसमें दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक दो घंटे दर्शन बंद रहते थे.

रामलला का दर्शन कर चुके 60 लाख भक्त
60 लाख भक्त कर चुके हैं अबतक रामलला के दर्शन
23 जनवरी को रिकॉर्ड पांच लाख भक्तों ने किये दर्शन
02 लाख श्रद्धालु औसतन हर रोज पहुंच रहे अयोध्या
05 करोड़ श्रद्धालुओं के इस वर्ष पहुंचने की संभावना

Ram Mandir Pran Pratishtha: मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था-सीएम योगी आदित्यनाथ

आरती में 100 भक्तों के लिए जारी होंगे पास
ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि अब तीन टाइम होने वाली आरती में सिर्फ 100 श्रद्धालु ही शामिल हो सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन पास की व्यवस्था शुरू की गयी है. प्रभु रामलला की मंगला आरती सुबह चार बजे, शृंगार आरती सुबह 6:15 बजे और शयन आरती रात 10 बजे होती है. हर आरती के लिए भक्तों को 100-100 पास जारी करना शुरू किया गया है. पास ऑनलाइन और ऑफलाइन जारी किये जा रहे हैं. ऑफलाइन 80 और ऑनलाइन 20 पास जारी किये जायेंगे.

ऐसे मिलेगा आरती का पास

  1. रामजन्मभूमि पथ स्थित ट्रस्ट के कार्यालय से ऑफलाइन पास ले सकते हैं
  2. वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ से ले सकते हैं ऑनलाइन पास
  3. इसके लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दर्ज करना होगा
  4. इसके बाद ओटीपी दर्ज करें, डिटेल सबमिट करें, आपको पास इश्यू हो जायेगा

ऐसे होंगे प्रभु रामलला के दर्शन
राम मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से राम मंदिर की दूरी लगभग 200 मीटर है
मंदिर तक पहुंचने के लिए वृद्धजनों व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा
सिंह द्वार होते हुए 32 सीढ़ियां चढ़कर आपको भव्य राम मंदिर में मिलेगा प्रवेश
इसके बाद पांच मंडप पार करके गर्भगृह तक पहुंचेंगे, दिखेगी मंदिर की भव्यता
यहां 30 फीट की दूरी से आप प्रभु रामलला के मनोहारी रूप का कर सकेंगे दर्शन
प्रसाद के रूप में मिल रहा ‘इलायची दाना’, बांटने के लिए लगीं मशीनें
राम मंदिर में भक्तों को ‘इलायची दाने’ का प्रसाद मिल रहा है. इसे बांटने के लिए मंदिर परिसर में ही मशीनें लगायी गयी हैं. ये मशीनें परिसर में दर्शनार्थियों की वापसी के रास्ते पर स्थापित हैं. अभी शुल्क के साथ प्रसाद की कोई व्यवस्था नहीं है.

Next Article

Exit mobile version