PM Kisan 21th Installment Date: यूपी के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में इस दिन आएगा 21वीं किस्त का पैसा

PM Kisan 21th Installment Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 19 नवंबर को कोयम्बटूर से किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 21वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. जो देश के करोड़ों किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगा. उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है.

By ArbindKumar Mishra | November 18, 2025 6:29 PM

PM Kisan 21th Installment Date: उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ‘पीएम सम्मान निधि के पैसे भेजे जाएंगे. किसानों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से सीधे 4314.26 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.

किसानों के खाते में अब तक 20वीं किस्त भेजी जा चुकी है

उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अब तक (20वीं किस्त) 90354.32 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है. बुधवार को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता वर्ष में तीन किस्त में प्रदान किए जाने की व्यवस्था है.