उत्तर मध्य रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में समय से पहले ही हासिल किया निर्धारित लक्ष्य….

महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी के नेतृत्व में, उत्तर मध्य रेलवे "शून्य स्क्रैप" (Zero Scrap) मिशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है

By Abhishek Singh | March 19, 2025 12:29 PM

उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित ₹260 करोड़ के स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को 12 मार्च 2025 तक पूरा कर ₹260.56 करोड़ की आय प्राप्त की है.यह उपलब्धि 19 दिन पूर्व ही हासिल कर ली गई, जो ज़ोन की कुशल परिसंपत्ति प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी के नेतृत्व में, उत्तर मध्य रेलवे “शून्य स्क्रैप” (Zero Scrap) मिशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है, जिसके तहत कंडम वैगन, कोच, स्टील संरचनाएं और अन्य निष्प्रयोज्य सामग्रियों का सुनियोजित निस्तारण किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि, पिछले वित्तीय वर्ष में भी उत्तर मध्य रेलवे ने ₹296.03 करोड़ की स्क्रैप बिक्री कर रिकॉर्ड बनाया था, जो ₹290 करोड़ के लक्ष्य से अधिक और 2022-23 के ₹265.37 करोड़ के राजस्व से भी अधिक था.
स्क्रैप निस्तारण न केवल रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत है, बल्कि यह परिसरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में भी सहायक है, जिससे रेलवे भूमि का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है.

नियमित उच्चस्तरीय समीक्षा और सतत परिसंपत्ति उपयोग पर जोर देते हुए, उत्तर मध्य रेलवे राजस्व वृद्धि, परिचालन दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत कर रहा है.
उत्तर मध्य रेलवे का यह प्रयास स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अधिक कुशल रेलवे नेटवर्क की दिशा में एक नया मानदंड स्थापित कर रहा है.