‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर
Meerut Muslim Youth Support Pakistan: मेरठ पुलिस ने 28 वर्षीय जैद नामक युवक को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Meerut Muslim Youth Support Pakistan: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालना एक युवक को भारी पड़ गया. मेरठ पुलिस ने 28 वर्षीय जैद नामक युवक को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर महासचिव विनोद जाटव की शिकायत के आधार पर की गई.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
सिविल लाइंस क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जैद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “पाकिस्तान सही है” जैसे नारे लिखे हुए पोस्ट शेयर किया था. जो देश की एकता और अखंडता को प्रभावित करने वाले माने गए. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे तेज मिसाइल, इस दिन होगा BrahMos Missile प्लांट का उद्घाटन
यह भी पढ़ें- यूपी की शेरनी बेटी की दहाड़, आतंकियों की खुदी कब्र, विंग कमांडर व्योमिका की कहानी
पुलिस ने आम नागरिकों से की अपील
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे डिजिटल माध्यमों पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें और कोई भी ऐसी सामग्री साझा न करें जिससे समाज में अशांति या भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट पहुंचा गाजी मियां उर्स मेले का मुद्दा, 14 मई को होगी सुनवाई
