Kanwar Yatra 2025: यूपी के इस जिले में बच्चों की बल्ले-बल्ले, 1 हफ्ते तक स्कूल रहेंगे बंद
Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ प्रशासन ने 16 से 23 जुलाई 2025 तक सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी 23 जुलाई 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
23 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी
जिलाधिकारी वी. के. सिंह के निर्देशानुसार, बुधवार, 16 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी सरकारी व निजी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, CBSE/ICSE बोर्ड के स्कूल, मदरसे, डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान भी पूरी तरह बंद रहेंगे. प्रशासन ने यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है.
सुरक्षा के चाक-चौबंद
जिला प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि इस आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 23 जुलाई को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
