Meerut Murder : पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा

Meerut Murder : पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि सौरभ राजपूत की क्रूरता से हत्या करने के बाद शव के कई टुकड़े किये गए.

By Amitabh Kumar | March 23, 2025 7:49 AM

Meerut Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में नई बात सामने आई है. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी. उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किये थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सौरभ के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था.

डॉक्टर ने कहा, ‘‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे.’’ पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन वार किए गए थे. मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा. सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया. उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे.

मौत का कारण सदमा और खून का बहना

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और खून का बहना है. वहीं पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था. इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था. हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी. पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया. फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया.

यह भी पढ़ें : Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज किया था. सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था. पुलिस के अनुसार सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी. कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी.