Mission Shakti Rally: Lucknow के 1090 चौराहे से महिला सशक्तिकरण बाइक रैली का शुभारंभ, Video

Mission Shakti Rally: इन दिनों हर घर में माता रानी की अराधना हो रही है. जयकारे गूंज रहे हैं और देवी मंदिरों में भक्तों की कतारें हैं , ऐसे माहौल में खाकी पहने बेटियां बाइक पर सवार होकर नारी शक्ति का संदेश देने निकली हैं पिछले वर्ष नवरात्र में जिस मिशन शक्ति की नींव रखी गई थी, video

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 7:49 PM

Mission Shakti Rally: लखनऊ, इन दिनों हर घर में माता रानी की अराधना हो रही है. जयकारे गूंज रहे हैं और देवी मंदिरों में भक्तों की कतारें हैं , ऐसे माहौल में खाकी पहने बेटियां बाइक पर सवार होकर नारी शक्ति का संदेश देने निकली हैं पिछले वर्ष नवरात्र में जिस मिशन शक्ति की नींव रखी गई थी, उसकी इमारत बुलंद होती दिख रही है. यूपी पुलिस ने थीम के तहत जो कदम बढ़ाए गए हैं, वह महकमे के साथ समाज को सीधा और बड़ा संदेश देते हैं. पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और उसका हिस्सा बनीं बहादुर बेटियां बाइक रैली के जरिए प्रदेश के कोने कोने में रोल माडल बन रही हैं. सड़क पर उन्हें देखने वाली युवतियों में भी स्वावलंबी बनने का जज्बा भर रहा है. राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहा से महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया . यह रैली विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए 29 मार्च को ललितपुर पहुंचेगी और वहीं इसका समापन होगा. Video

Next Article

Exit mobile version