UP Weather Report: यूपी में पूरे सप्ताह निकलेगी धूप, ठंड से मिलेगी राहत

यूपी में इस पूरे सप्ताह धूप निकलेगी. जिससे ठंड से राहत मिलेगी. इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी हैृ मौसम विभाग के अनुसार 13 फरवरी तक ऐसे धूप निकलती रहेगी.

By Amit Yadav | February 8, 2024 6:53 AM

लखनऊ: यूपी में ठंड से लोगों को इस सप्ताह राहत मिलेगी. ऐसा धूप निकलने के कारण होगा. मौसम विभाग 13 फरवरी तक धूप निकलने की संभावना बता रहा है. इसके बाद फिर से मौसम में कुछ बदलाव होगा और बूंदाबांदी हो सकती है. बुधवार को दिन पर धूप रहने से ठंड से राहत मिली. लेकिन देर शाम के बाद तेज हवा चलने से ठंड बढ़ गई थी.

अपडेट हो रही है….