UPTET 2021: आधार से लिंक होगी OMR शीट, हर छोटे-बड़े मूवमेंट पर रहेगी पैनी नजर, जानें और क्या क्या हुए बदलाव

UPTET परीक्षा का पेपर लीक मामले में राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कई अहम जानकारी दी हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2021 12:05 PM

UP TET 2021: यूपी टीईटी परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए अब नए सिरे से सारी तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में भी कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं. इस बार परीक्षा में मिलने वाली ओएमआर शीट की कोडिंग उम्मीदवार के आधार नंबर से लिंक करने की बात सामने आई है. साथ ही पेपर भी नॉन-टचेबल पैकेट्स में होंगे, जोकि कड़ी निगरानी के तहत एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचेंगे.

परीक्षा में कई अहम बदलाव

हालांकि, यूपी टीईटी परीक्षा की नई तारीखों को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि जल्द ही एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी. उन्होंने बताया कि, यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. प्रश्नपत्र, कॉपी और ओएमआर शीट हर छात्र के लिए सेपरेट लिफाफे में दिए जाएंगे.

यूपी से 1 हजार किमी दूर प्रिंट होगा पेपर

शिक्षामंत्री ने मीडिया को बताया कि पेपर यूपी में नहीं बल्कि किसी अन्य राज्य की प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किए जाएंगे, जिसकी दूरी राज्य से कम से कम 1 हजार किमी होगी. पेपर छापने का काम सिर्फ उन्हीं प्रिंटिंग प्रेस को दिया जाएगा, जिन्हें गोपनीय डॉक्यूमेंट प्रिंट करने का अनुभव होगा. परीक्षा से जुड़ी जानकारी जल्द ही updeled.gov.in पर जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.

परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस

इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, परीक्षा अगले 1 महीने के भीतर दोबारा कराई जाएगी. दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा लगातार जारी है, अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version