UP Weather Update: यूपी में झुलसा देने वाली गर्मी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में बीते दिनों आंधी बारिश के बाद अब गर्मी का सि​तम देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जनपद लू की चपेट में हैं. अभी गर्मी से राहत मिलने क संभावना नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बना हुआ है. मौसम में परिवर्तन के कारण तापमान में असर देखने को मिल सकता है.

By Sanjay Singh | May 21, 2023 8:05 AM

UP Weather Update: यूपी में गर्मी का सितम जारी है. जेठ का महीने में आंधी बारिश के बीच लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं. दोपहर के वक्त बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान कुछ दिनों पहले तक जहां 43 डिग्री था, वहीं अब 45 डिग्री के सभी ऊपर चला गया है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक इजाफा हुआ है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

सभी प्रमख जनपदों में अधिकतम तापमान में इजाफा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक यूपी में अधिकांश हिस्से इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. सभी प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. बीते चौबीस घंटे में झांसी प्रदेश का सबसे गर्मी वाला स्थान रहा. यहां पारा 45 डिग्री को पार कर 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री पहुंच गया. इन दोनों शहरों को लेकर पहले से ही मौसम वैज्ञानिकों ने अधिकतम तापमान की चेतावनी जारी की थी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर बना हुआ है.

Also Read: Indian Railways News: मेगा ब्लॉक के कारण आज 30 ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, देखें सूची
रविवार को भी सताएगी लू

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश में लू का कहर देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. कई जगह लू के थपेड़ों की वजह से बाहर निकलने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में लू चलने की संभावना है.

कई जनपदों में लू के कहर को लेकर अलर्ट जारी

प्रदेश में 21 से लेकर 23 मई तक कई जनपदों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. झांसी, ललितपुर, बांदा, जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, औरैया और इटावा के आसपास के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.

प्रमुख शहरों में रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान की संभावना

  • लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री

  • कानपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

  • आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

  • प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 46 डिग्री

  • वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

  • बरेली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

  • मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री

  • गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

  • नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री

Next Article

Exit mobile version