UP Weather Update: यूपी में सर्दी का सितम, शीतलहरी से पहले कंबल बांटेगी योगी सरकार, बजट जारी

UP Weather Forecast Update: जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा है कि योगी सरकार ने कंबल और अलाव के लिए 19.5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. इस पैसे से 350 तहसीलों में कंबल का वितरण किया जाएगा.

By Prabhat Khabar | November 21, 2021 8:40 AM

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के बाद लगातार पारा गिर रहा है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. वहीं ठंड को देखते हुए सरकार भी हरकत में आ गई है. सरकार की ओर से निसहाय और निराश्रित लोगों की मदद के लिए स्पेशल बजट जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ठंड को लेकर जल्द से जल्द कंबल का वितरण करें. सीएम योगी ने साथ ही सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में ठंड के साथ-साथ रात को कोहरा का भी कहर शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते ठंड के बीच ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रिय प्रदेशवासियों, सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों के लिए कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं. इस कार्य के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. अपना व अपनों का ख्याल रखें.’

इधर, जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा है कि योगी सरकार ने कंबल और अलाव के लिए 19.5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. इस पैसे से 350 तहसीलों में कंबल का वितरण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 17.5 करोड़ रुपए कंबल खरीदने और वितरण करने में खर्च किए जाएंगे, जबकि डेढ़ करोड़ रुपए अलाव के लिए खर्च किया जाएगा.

Also Read: Weather Forecast: मौसम में तेजी से हो रहा बदलाव, झारखंड-बिहार में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में भारी बारिश

Next Article

Exit mobile version