UP Nikay Chunav: कुंडा में किसका दबदबा? गुलशन की चुनौती से कैसे निपटेंगे राजा भैया

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के कुंडा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इसकी वजह कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और कभी उनके करीबी रहे गुलशन यादव के बीच मुख्य मुकाबला दिखाई दे रहा है.

By Rajneesh Yadav | May 2, 2023 7:21 PM

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के कुंडा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इसकी वजह कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और कभी उनके करीबी रहे गुलशन यादव के बीच मुख्य मुकाबला दिखाई दे रहा है. बीते विधानसभा चुनाव में भी राजा भइया और गुलशन यादव के बीच सीधा मुकाबला हुआ था और गुलशन यादव ने कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, अब एक बार फिर निकाय चुनाव में दोनों नेता आमने सामने हैं. दरअसल, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने उषा त्रिपाठी को बतौर उम्मीदवार उतार है, तो समाजवादी पार्टी की ओर से गुलशन यादव की पत्नी सीमा कैंडिडेट हैं. फिलहाल, इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में बीजेपी की उम्मीदवार डॉ. सुमन साहू गलियों में वोटों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, इन सबके बावजूद गुलशन यादव का दावा है कि मार्जिन हमारी बढ़ेगी. जनता इस बार साइलेंट वोटिंग करेगी. चूंकि जो एक नया दल है उनके लोगों द्वारा जनता को इतना परेशान कर दिया है. जिसके चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में धमकी देना फ़ोन करना नाम लिखना कि घर में कितने सदस्य है, एक हिसाब से उनको मानसिक टार्चर करना इस बात की हम तो लिखापढ़ी आयोग में कर रहे है. फिलहाल, उच्च अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं कि प्रशासन निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए.

Next Article

Exit mobile version