Farmer Story: यूपी में बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत, खड़ी फसल तबाह

Farmer Story: पहले सूखा- फिर बाढ़ और अब एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. लगातार कई दिनों से बारिश बादल होने के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2023 8:01 PM

Farmer Story: लखनऊ, पहले सूखा- फिर बाढ़ और अब एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. लगातार कई दिनों से बारिश बादल होने के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर नजर आ रही है. दोनों ही स्थिति में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि पूर्वांचल में सबसे ज्यादा गेहूं और सरसों के फसल को नुक्सान हुआ है. खेतों में पक कर खड़ी गेहूं और दलहनी फसलों पर पानी पड़ने से काफी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version