सीएम योगी ने बदला लखनऊ के इस फेमस चौराहे का नाम

UP News: लखनऊ में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज चौराहे पर उनकी प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के बाद आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने चौराहे का नाम बदला.

By Shashank Baranwal | May 9, 2025 4:19 PM

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे का नाम अब बदलकर ‘महाराणा प्रताप चौराहा’ कर दिया गया है. यह ऐलान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर की. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की अद्वितीय वीरता और स्वाभिमान आज के कठिन समय में भी लोगों को प्रेरित करते है. यह नामकरण उनके त्याग और शौर्य को सम्मान देने की एक पहल है.

महाराणा प्रताप ने मुगल सेना को दी कड़ी टक्कर

लखनऊ में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज चौराहे पर उनकी प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के बाद आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा से नमन किया. सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप का त्याग, साहस और स्वाभिमान आज भी हमें चुनौतियों का डटकर सामना करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध की चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार महाराणा ने सीमित संसाधनों और वनवासी-संगठनों के सहयोग से मुगल सेना को कड़ी टक्कर दी और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

महाराणा प्रताप को बताया ‘हिन्दुआ सूर्य’

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें ‘हिंदुआ सूर्य’ कहकर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग, बलिदान और वर्तमान और भावी पीढ़ी सदैव प्रेरणा बना रहेगा.