यूपी निकाय चुनाव: सुषमा खर्कवाल सहित अन्य मेयर प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, दूसरे चरण की भी प्रक्रिया शुरू…

यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में भाजपा ने सुषमा खर्कवाल को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. सुषमा के नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और प्रदेश महामंत्री संजय खन्ना शामिल रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन में सभी जगह मंत्री-पदाधिकारी शामिल होंगे.

By Sanjay Singh | April 17, 2023 9:28 AM

यूपी निकाय चुनाव: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ सहित 37 जनपदों में सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में प्रमुख दलों सहित अन्य उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस वजह से कई जगह यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

राजधानी लखनऊ में भाजपा ने सुषमा खर्कवाल को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. सुषमा के नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और प्रदेश महामंत्री संजय खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन में सोमवार को सभी जगह मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे.

निकाय चुनाव के कार्यक्रम के मुताबिक 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे जाएगा, जबकि 4 मई को मतदान होगा. प्रदेश में पहले चरण के लिए अब तक कुल 13214 उम्मीदवारों ने सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: आगरा में प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशी घोषित, नामांकन का आज अंतिम दिन, जानें सियासी समीकरण

निकाय चुनाव को लेकर मेयर पद के लिए 25 और सभासद पद के लिए 1566 नामांकन पत्र अब तक दाखिल किए गए हैं. वहीं अब तक सबसे ज्यादा नामांकन 5930 नगर पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए हैं. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 1068 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 353 और सदस्य पद पर 4272 नामांकन पत्र भरे गए हैं.

दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक उम्मीदवार 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 27 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा, जबकि 11 मई को मतदान संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version