UP Budget Session 2023: यूपी में ‘का बा’ नहीं ‘यूपी में बाबा’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया जवाब

यूपी विधानसभा के बजट सत्र का 6वां दिन भी हंगामेंदार रहा. नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच सीधी तकरार हुई. इसी बीच सीएम ने 'यूपी में का बा' का जवाब दिया.

By Amit Yadav | February 25, 2023 2:44 PM

UP Budget Session 2023: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का 6वें दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यूपी में का बा’ का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ‘यूपी में बाबा’ हैं. सीएम ने कहा आज भी लोग पूछते हैं कि ‘यूपी में का बा’, इसका जवाब है ‘यूपी में बाबा बा.’इसके बाद पूरा सदन ठहाकों और मेज की थपथपाहटों से गूंज उठा.

विधानसभा ठहाकों से गूंजी

सिंगर नेहा सिंह राठौर का गाये गाने यूपी में काबा पार्ट टू की बहुत चर्चा है. हालांकि इस गाने के बाद नेहा सिंह तनाव में हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन इस गाने की चर्चा जब विधानसभा के बजट सत्र में हुई तो वहां तनाव में चल रहा माहौल हल्का हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस गाने की चर्चा की और कहा कि ‘यूपी में बाबा बा.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे किया अखिलेश पर हमला

विधानसभा बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी पर कड़े प्रहार किये. उन्होंने कहा कि सपा माफियाओं का पोषण करती है. इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाए. उन्होंने माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा पर भी आपत्ति की. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप किया और कहा कि माफियाओं को कौन मिट्टी में नहीं मिलाना चाहता. स्पीकर ने अखिलेश यादव को बैठने के लिये भी कहा.

विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं: सीएम योगी

सीएम योगी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं मिलती. इससे भी सदन में हंगामा हो गया.

शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाये

सीएम योगी ने कहा कि मुझे आश्चर्च होता है कि लोग प्रदेश के अंदर सुरक्षा की बात करते हैं. इसी बीच अखिलेश यादव ने कोई टिप्पणी कर दी. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए. तुम अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाये. इस टिप्पणी के बाद भी सदन में माहौल गर्म हो गया.

Next Article

Exit mobile version